करेली,इन दिनो करेलीवासी अपने को ठगा सा महसूस कर रहे है एक तो अब तक एप्रोच रोड़ नहीं वही मिली मिलाई सुविधाओं में भी घुन लगता जा रहा है। फोरलेन सड़क निर्माण के बाद जहां करेली शहर को भारी व सघन यातायात से निजात मिली है वहीं आवागमन से जुड़ी अनेक कठिनाईयां भी सामने आयी हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग 26 के शहर के मध्य से गुजरने से पूर्व में जहां नगर में आवागमन के साधनों की भरमार थी वहीं अब नगर मेंआवागमन के साधनों की कमी महसूस की जाने लगी है।
12 के बाद सन्नाटा
वर्तमान में देखा जा रहा है कि इस मार्ग पर चलने वाली लम्बी दूरी की बसों द्वारा फोरलेन सड़क निर्माण के बाद करेली शहर से कन्नी काटी जाने लगी है जिससे नगर में आमजनों व आवाजाही करने वाले यात्रियों के लिए आवागमन की दुविधा उत्पन्न होने लगी है। विशेषकर रात्रि कालीन बसें जो रात के 12 बजे के बाद करेली होकर गुजरती थी वे अब करेली शहर को छोड़कर सीधे फोरलेन सड़क से जाने लगी हैं। सागर, नागपुर, छिंदवाड़ा आदि से रात्रि 12 बजे के बाद करेली होकर जाने वाली बसे अब करेली शहर में न आकर सीधी फोरलेन सड़क से निकल जाती हैं जिससे जमादेने वाली ठंड में यात्रीगण परेशान होते हैं।
आंखों में काटी रात
बीती रात करेली में ट्रेन से उतरे यात्रियों जिनमें दो महिलाएं भी शामिल थीं वे यात्री ठंड में रात के लगभग 1 बजे से बरमान चौराहा, फिर रेलवे फाटक के पास बसों का पूरी रात इंतजार करते रहे। जिसमें लोगों को परेशान होना पड़ता है और रात में चलने वाली बसें करेली शहर में न आकर सीधी फोरलेन सड़क से निकल जाती हैं।
जोटते है वाट
देखा गया है कि रात्रीकालीन बसों में रात्रि 10.15 बजे करेली आने वाली पथरिया-सिवनी-नागपुर बस, 11 बजे सागर-छिंदवाड़ा-नागपुर व रात्रि 12 बजे आने वाली सागर-छिंदवाड़ा-नागपुर बस के करेली शहर में आमद देने के बाद पूरी रात सन्नाटा खिंचा रहता है और यात्री बसों के आने की बाट जोहते रहते हैं। जबकि रात में अमरदीप, बरकोटी, ओम सांई राम, सहित अन्य ट्रेवर्ल्सों की बसें चलती है।
वापसी में भी यही हाल
इनके बाद आने वाली रात्रीकालीन बसों में रात्रि 1 बजे करेली आने वाली सागर-छिंदवाड़ा- नागपुर बस, रात्रि 1.45 बजे सागर-सिवनी-नागपुर, रात्रि 2 बजे टीकमगढ़-छिंदवाड़ा व रात्रि 3 बजे करेली आने वाली खजुराहो-सिवनी-नागपुर बस करेली शहर को धता बताते हुए फोरलेन सड़क से सीधी निकल जाती हैं और यात्री हलाकान होते रहते हैं। वापसी में भी यही सभी बसें रात्रि में सीधी गुजर जाती हैं। इस समस्या को लेकर आये दिन हलाकान हो रहे यात्रियों व नागरिकों ने तत्संबंध में जिला प्रशासन सहित जनप्रतिनिधियों से पहल कर उक्त बसों के संचालन को सुचारू किये जाने कार्यवाही की मांग की है।