मुरैना से चलने वाली यात्री बसो में किराया सूची निर्धारित

मुरैना,सडक सुरक्षा समिति की बैठक में यात्रियों यात्री बसों में किराये की सूची निर्धारित कर दी गई,अब उस अमल शुरू किया जायेगा.क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी एस पी एस चौहान से मिली जानकारी के अनुसार मुरैना से नूराबाद 15, बानमोर 21, रायरू 27, ग्वालियर 39, इसके साथ ग्वालियर से रायरू 12, ग्वालियर से बानमोर 17, ग्वालियर से नूराबाद 24, ग्वालियर से मुरैना 39 रूपये निर्धारित किया है।
मुरैना से जौरा 22, मुरैना से कैलारस 42, मुरैना से सबलगढ 63, सबलगढ से कैलारस 20, सबलगढ से जौरा 40, सबलगढ से मुरैना 63 रूपये । भिण्ड से मेहगांव 19, गोरमी 34, पोरसा 47, अम्बाह 62, दिमनी 75, मुरैना 92 और मुरैना से दिमनी 17, अम्बाह 30, पोरसा 45, गोरमी 58, मेहगांव 73, और भिण्ड 92 रूपये किराया निर्धारित किया गया है। गोल्हारी से मांमचोन 7, मुरावली 13, और कैलारस 18 रूपये । मुरैना से देवरी 8, सिहोरी 16, गुढा 24, देवगढ 28, डिडोखर 35, और चिन्नोनी 50 रूपये, मुरैना से जौरा 22, मुरैना से कैलारस 42, मुरैना से नेपरी 44, मुरैना से बृजगढी 59रूपये। मुरैना से बागचीनी चौक 13, बागचीनी गांव 19, मुरैना से जींगनी 7, मुरैना से सिहोनियां 29 रूपये मुरैना से टेंटरा 77, मुरैना से वीरपुर 94, मुरैना से रघुनाथपुर 117 रूपये, निर्धारित किया गया है। मुरैना से जौरा 22, कैलारस 42, सबलगढ 63, टेंटरा 77, वीरपुर 94, श्यामपुर 110, ओछापुरा 122, टर्राकलां 133, ढोढर 144 और श्योपुर 194 रूपये किराया है। इसी प्रकार गोल्हारी से मांमचोन 7, मुरावली 13, कैलारस 18, जौरा 38, मुरैना 60 रूपये। मुरैना से खनेता 7, निटेरा 11, सुमावली 15 रूपये निर्धारित किया गया है।
ग्वालियर से मुरैना 39,िदमनी 56, अम्बाह 70, पोरसा 86 रूपये किराया। विजयपुर से टेंटरा 15, सबलगढ के 33, कैलारस से रामपुर 24, सबलगढ के 37, वर्रेड से झुण्डपुरा 7, सेमई 13, कैलारस 21, पहाडगढ 33, खरगपुरा से सिहांनिया 12, खडियाहार 17, मृघान 20, बडागांव 27, खेरा 29, मुरैना 30 रूपये । ग्वालियर से कांसेर 18, ग्वालियर रायपुर 22, ग्वालियर से पनिहार 23, ग्वालियर से गांधीपुरा 27, ग्वालियर से घाटीगांव 32, ग्वालियर से धूंआ क्रासिंग 25, ग्वालियर से डवका 43, ग्वालियर से रेंहट 46, ग्वालियर से मोहना 55, ग्वालयर से खांदी 64, ग्वालियर से बुरदा 74, ग्वालियर से गोवर्धन 86, ग्वालियर से बैराड 94, ग्वालियर से भटनावर 101, ग्वालियर से पोहरी 110, ग्वालियर से सलैया 120, ग्वालियर से कराहल 145, ग्वालियर से गोरस 155, ग्वालियर से श्योपुर 186 रूपये तय किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *