अहमदाबाद, गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस के बीच सोशल मीडिया पर जंग तेज हो गई है. जिसमें गुजरात कांग्रेस आईटी सेल के ‘विकास गांडो थयो छे’ (विकास पागल हो गया है) को राज्यभर में जबर्दस्त सफलता मिली थी. हांलाकि इस अभियान की सफलता के बावजूद भाजपा ने विकास के मुद्दे को नहीं छोड़ा और ‘हूं छुं विकास, हूं छुं गुजरात’ अभियान छेड़ दिया. भाजपा और कांग्रेस का वीडियो केम्पेइन सोशल मीडिया पर धूम मचा रहे हैं. अब कांग्रेस आई टी सेल ने एक और वीडिया वायरल किया है. ‘हूं छुं पाक्को गुजराती’ (मैं हूं पक्का गुजराती) के नाम से लोंच किए गए इस वीडियो में गुजरात की भाजपा सरकार की निष्फलताओं और कांग्रेस शासनकाल की उपलब्धियों को शामिल किया गया है. साथ ही भाजपा और पीएम मोदी पर कटाक्ष कर कांग्रेस की उपलब्धियां आम लोग सरलता से समझ सकें, इस प्रकार के संवाद के माध्यम से इस वीडियो को तैयार किया गया है. वीडियो में कांग्रेस की उपलब्धियों का उल्लेख किया गया है| फिलहाल सोशल मीडिया पर यह वीडियो बड़े पैमाने पर देखा और शेर किया जा रहा है. वीडियो में कहा गया है कि ”खोखले वचन देकर वोट प्राप्त करनेवालों को अब माफ नहीं करूंगा, क्योंकि मैं हूं पक्का गुजराती.” गौर करनेवाली बात यह है कि कांग्रेस ने भाजपा के नक्शेकदम पर चलते हुए बनाया है.