श्रीनगर, जम्मू- कश्मीर के लिए केंद्र सरकार के विशेष वार्ताकार दिनेश्वर शर्मा राज्य की पांच दिवसीय यात्रा पर श्रीनगर पहुंचे। सूत्रों के अनुसार खुफिया ब्यूरो के पूर्व प्रमुख शर्मा कश्मीर घाटी में तीन दिन बिताएंगे। इसके बाद वह दो दिन जम्मू में बिताएंगे, जहां वह राज्यपाल एन एन वोहरा, मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती और विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों से बातचीत करेंगे।
श्रीनगर में उनके विभिन्न नेताओं, छात्र समूहों और युवाओं से मुलाकात करने की संभावना है। शर्मा ने कहा कि वह ऑनलाइन उपलब्ध गलत नारेबाजी और प्रपोगंडा पर बात करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि युवा तथा छात्र शांति प्रक्रिया का हिस्सा बनें। उन्होंने कहा मेरे पास कोई जादुई छड़ी नहीं है। उन्होंने कहा मैं चाहता हूं कि मेरा आकलन मेरे काम से किया जाए। जम्मू कश्मीर के मुख्य विपक्षी दल नेशनल कांफ्रेंस का मानना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत केंद्रीय नेताओं के बयानों के मद्देनजर शर्मा से मुलाकात करने की कवायद से कोई खास नतीजा नहीं निकलेगा। मोदी ने कश्मीर की स्वायत्ता की बात को खारिज कर दिया था।