भोपाल, एयर इंडिया की सहायक कंपनी एलाइंस एयर अपनी उड़ान भोपाल को रायपुर से होते हुए हैदराबाद अब हर रोज संचालित करने वाला है। गौरतलब है कि भोपाल को रायपुर से जोड़ने वाली एलायंस एयर की उड़ान 23 मई 2016 को शुरू की गई थी जो कि सप्ताह में तीन दिन संचालित की जा रही थी। बाद में इसे बढ़ाकर छह दिन कर दिया गया था। एयर इंडिया के मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के क्षेत्रीय प्रबंधक विश्रुत आचार्य ने कहा कि यात्रियों की लंबी प्रतीक्षा सूची को देखते हुए यह फैसला लिया गया है कि अब यह उड़ान सप्ताह में सातों दिन रायपुर होते हुए भोपाल आएगी। उन्होंने बताया कि उक्त मार्ग पर यात्रा करने वाले लोगों के लिए बेहद लाभदायक रहेगी। उड़ान को एटीआर 72 (70) सीटर द्वारा संचालित किया जाएगा।