मुंबई,भारत की बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने विमान में उनके साथ हुई ‘बदसलूकी’ का मुद्दा सोशल मीडिया पर उठाया है. उन्होंने शनिवार को कई ट्वीट कर अपनी नाराजगी जाहिर की. हालांकि बाद में इंडिगो प्रबंधन ने इस मामले में अपनी सफाई दी है. रियो ओलंपिक की सिल्वर मेडलिस्ट सिंधु ने ट्वीट में लिखा, ‘बड़े दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि 4 नवंबर को फ्लाइट संख्या- 6ई 608 से मुंबई की उड़ान के दौरान मेरा बहुत बुरा अनुभव रहा.’ उन्होंने ग्राउंड स्टाफ अजितेश का नाम लिया. दूसरे पोस्ट में उन्होंने लिखा, ‘ग्राउंड स्टाफ (कप्तान) श्री अजितेश ने मेरे साथ बुरा बर्ताव किया और बुरी तरह पेश आए. जब एयर होस्टेस सुश्री आशिमा ने उससे यात्रियों (मेरे साथ) के साथ ठीक से व्यवहार करने की सलाह देने की कोशिश की, तो मुझे हैरानी है कि उनके साथ भी वह (ग्राउंड स्टाफ) बुरी तरह पेश आया. यदि ऐसे लोग इंडिगो जैसी प्रतिष्ठित एयरलाइंस के लिए काम करते हैं, तो वह (एयरलाइंस) अपनी प्रतिष्ठा गंवा देगी.’ इसके बाद सिंधु ने लिखा- यह पहला वाकया नहीं है, जब भारतीय खिलाड़ियों के साथ विमान में बुरा बर्ताव हुआ हो. पहले भी सचिन तेंदुलकर और हरभजन सिंह क्रमशः ब्रिटिश एयरवेज और जेट एयरवेज की आलोचना कर चुके हैं. दरअसल सिंधु इंडिगो की फ्लाइट से हैदराबाद से मुंबई आ रही थीं. उधर सिंधु की शिकायत पर नोटिस लेते हुए इंडिगो ने मामले की जांच के लिए उनसे बात करने का समय मांगा है.
– इंडिगो ने दी सफाई
अब इंडिगो की सफाई भी सामने आ गई है और उन्होंने एक तरह से अपने कर्मचारी का बचाव किया है. एयरलाइन ने कहा है कि ‘पीवी सिंधू का बैग काफी बड़ा था जो ओवरहेड बिन में नहीं जा रहा था. हमने पीवी सिंधू को बताया कि उनका सामान कार्गो होल्ड में शिफ्ट किया जाएगा. यह पॉलिसी हर कस्टमर के लिए होती है.’ एयरलाइन के मुताबिक कई बार निवेदन करने पर सिंधु बैग हटाने के लिए तैयार हुईं.