मुंबई,मशहूर फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली अपने काम को लेकर कोई कोताही बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं। उन्होंने एक गाने में पर्फेक्शन लाने के लिए रणवीर से दस रीटेक कराए। हाल ही में उनकी फिल्म पद्मावती के नए गाने ‘घूमर’ में उनके पर्फेक्शन को भी देखा गया। इस गाने के बाद फिल्म के लीड हीरो रणवीर सिंह ने एक और गाना शूट किया है। बता दें कि रणवीर सिंह संजय लीला भंसाली के तीसरी फिल्म में काम कर रहे हैं। इसके पहले रणवीर ‘गोलियों की रासलीला रामलीला’ और ‘बाजीराव मस्तानी’ में भी काम कर चुके हैं। इन फिल्मों में भी कई बार काम को लेकर रणवीर सिंह संजय से डांट भी सुन चुके हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाल ही में रणवीर ने इस फिल्म के लिए एक नया गाना शूट किया है। इस गाने के बारे में बताया जा रहा है कि यह गाना मजेदार तरीके से बनाया गया है। सूत्रों के मुताबिक, इस गाने की शूटिंग के दौरान एक शॉट के लिए गाने के कोfरयोग्राफर तो 3 ही रीटेक में संतुष्ट थे लेकिन संजय लीला भंसाली ने इसे और परफेक्ट करवाने के लिए रणवीर से 10 रीटेक करवाए।