मुंबई,जयपुर के जयगढ़ किले में फिल्म पद्मावती की शूटिंग रद्द की जा चुकी है.राजपूत समाज की करणी सेना चर्चा में है.भंसाली मुंबई आ चुके हैं.इसी बीच भंसाली प्रॉडक्शन्स ने संजय लीला भंसाली की घर वापसी के बाद कहा इसकी पटकथा में पद्मावती और अलाउद्दीन खिलजी के बीच किसी तरह का कोई रोमांटिक दृश्य नहीं है,न ही एैसा कोई फिल्माया गया है.
करणी सेना इस विवाद के बीच भंसाली पर राजपूतों के सम्मान के साथ छेडख़ानी और उनके ऐतिहासिक तथ्यों को तोड़ मरोड़ कर पेश करने का आरोप लगा रही है. वह अपने किए काम को सही ठहरा रहे हैं. सेना ने फिल्म में अलाउद्दीन खिलजी के चरित्र में काम कर रहे रणवीर सिंह के साथ दीपिका पादुकोण जो फिल्म में पद्मावती का किरदार निभा रही है उन दोनों के बीच रोमांटिक सीन फिल्माने का आरोप लगा कर ही धरना देने बैठे थे. जिसके बाद वहां फिल्म के सेट पर करणी सेना के लोगों ने प्रवेश कर भंसाली के साथ हाथा पाई कर दी थी. अब इन्हीं आरोपों से भंसाली प्रॉडक्शन्स ने इंकार कर साफ किया है कि वह किसी की भावना आहत नहीं करना चाहते हैं.