गुना,स्वच्छता मिशन के तहत गांव में बने शौचालयों का बहुत बड़ा घोटाला सामने आया है। खुले में शौच से मुक्त करने के लिए गांव गांव में शौचालयों का निर्माण किया गया है। इसमें 1 साल के अंदर ही इनके दरवाजे टूट कर गिर चुके हैं। हाल ही में गुना जिले के अपर कलेक्टर ने शौचालय में लगे दरवाजे और शौचालयों के निर्माण का जब निरीक्षण किया, जो दरवाजे स्पेसिफिकेशन के अनुसार 14 किलो के लगाए जाने थे वह सवा 4 किलो वजन के निकले । उल्लेखनीय है कि गुना जिले में 42800 शौचालयों के निर्माण के लिए 51 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। शौचालय निर्माण में पंचायतों के सचिव, सरपंच और रोजगार सहायकों ने भारी गड़बड़ियां की हैं। करोड़ों रुपए का घोटाला शौचालय निर्माण में एक ही जिले में देखने को मिल रहा है। इसके बाद अब अपर कलेक्टर ने संबंधित सचिव, सरपंच और रोजगार सहायकों को नोटिस जारी कर जवाब मांगे हैं।