धौलपुर, जिले में 16 वर्षीय नाबालिग युवती के गैंग रेप का मामला सामने आया है। छह आरोपियों ने नाबालिग के साथ दिल्ली में 6 दिन तक गैंग रेप किया और घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। घटना कौलारी थाना क्षेत्र की है। पीडि़ता ने बताया कि 24 अक्टूबर को वह बसई नबाब कस्बे में पढऩे गई थी। छुट्टी होने के बाद जब वह घर जा रही थी, तभी उसे रास्ते में गांव का ही युवक नरेंद्र मिल गया और उसके बाद उसे अपने साथी खैमा और रवि के साथ मिलकर जबरन कार में बिठाकर ले गए। पीडि़ता ने बताया कि उसको कोई नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर दिया गया। पीडि़ता को आरोपी दिल्ली के नरेला ले गए, जहां उन्होंने एक मकान में 6 दिन तक पीडि़ता के साथ दुष्कर्म किया।
इधर परिजन नाबालिग की तलाश कर रहे थे, लेकिन उन्हें सफलता हाथ नहीं लगी। 30 अक्टूबर को पीडि़ता के चाचा के मोबाइल पर एक आरोपी बनवारी ने सूचित किया कि उसकी बेटी हमारे पास है। परिजन पीडि़ता को दिल्ले ले जाने के दौरान आरोपी पीडि़ता को किरावली गांव में छोड़कर फरार हो गए। इसके बाद परिजनों ने घटना की जानकारी कौलारी थाना पुलिस को दी। पुलिस ने पीडि़ता का मेडिकल कराया और नामजद आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 और पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज किया है। पुलिस फिलहाल आरोपियों की तलाश में जुटी है।