ग्वालियर,ग्वालियर झांसी रेलमार्ग पर आंतरी स्टेशन के पास बीती रात सर्दन एक्सप्रेस को आता देख एक युवक पटरी पर अपनी साइकिल छो़डकर भाग निकला लेकिन ट्रेन चालक की सर्तकता से बडा हादसा होने से बच गया। इंजन की चपेट मे साइकिल चकनाचूर हो गई। आरपीएफ ने साइकिल सवार की तलाश प्रारंभ कर दी है। जानकारी के अनुसार बीती रात जब अांतरी के पास सर्दन एक्सपेस पूरी तेजी से ग्वालियर की ओर आ रही थी तभी ट्रेन चालक को ट्रेक पर एक युवक साइकिल सहित नजर आया। ट्रेन को आता देख युवक पटरी पर साइकिल छो़डकर भाग गया। तभी चालक ने इमरजेसी ब्रेक लगाकर ट्रेन की गति कम की फिर भी ट्रेन का इंजन साइकिल से जा टकराया। जिससे इंजन का अगला भाग क्षतिग्रस्त हो गया। घटना का समाचार मिलते ही आरपीएफ मौके पर आ गई और साइकिल सवार की तलाश प्रारंभ कर दी है।