रियाद, सख्त कानून को लेकर दुनिया में शुमार रहने वाला मुल्क सऊदी अरब में इन दिनों सोशल मीडिया पर अपराधों के मामलों में बढ़ोत्तरी हुई है। हाल ही में दो महिलाओं को उनके व्हाट्स एप पर हुई बातचीत के कारण 10 कोड़ों की सजा दी गई। ये महिलाओं एक-दूसरे को व्हाट्स एप पर एक-दूसरे को गालियां दे रही थी और बेइज्जती कर रही थी। रिपोर्ट के अनुसार पिछले छह महीनों में 220 सोशल मीडिया क्राइम मामलों की जांच की गई।रिपोर्ट में बताया गया कि स्मार्टफोन और सोशल मीडिया से जुड़े अधिकांश मामलों में 25 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है। सोशल मीडिया पर बढ़ रहे अपराध व्हाट्सएप,स्नेपचैट और ट्विटर के इस्तेमाल के कारण है। एक अन्य मामलों में अपनी गर्लफ्रेंड को ब्लैकमेल करने वाले एक शख्स पर अपने मोबाइल फोन में उसके अश्लील क्लिप रखने का मामला चल रहा है।2014 में एक ब्लॉगर रायफ बदावी को इलेक्ट्रॉनिक चैनल के जरिए इस्लाम की बेइज्जती करने के लिए गिरफ्तार किया गया। उसे 1 हजार कोड़े और 10 साल की जेल की सजा हुई। बदावी को 2015 में पहले 50 कोड़े मारे गए और जल्द ही उसने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ध्यान खींचा। 2015 में एक महिला को 70 कोड़ों ओर 5332 डॉलर चुकाने की सजा इसलिए दी गई क्योंकि उसने व्हाट्स एप पर एक सऊदी पुरुष की बेइज्जती की थी। कुछ अन्य अजीब मामलों में पुरूषों ने पत्नियों से व्हाट्स एप पर ही तलाक दे दिया। 2014 में एक सऊदी पुरुष ने पत्नी को इसलिए तलाक दिया क्योंकि उसने व्हाट्स एप मैसेजेस का जवाब नहीं दिया था। एक अन्य मामले में,एक पुरुष ने पत्नी को इसलिए तलाक दिया क्योंकि उसके भाई और उसके पति के बीच व्हाट्स एप ग्रुप में बहस हो गई थी।