नई दिल्ली,अंतत: सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को बीसीसीआई के लिए चार सदस्यों की प्रशासनिक समिति गठित कर दी.जिसका पूर्व नियंत्रक महालेखा परीक्षक विनोद राय को अध्यक्ष बनाया गया है.
उनके अलावा वरिष्ठ इतिहासकार रामचंद्र गुहा, आईडीएफसी के चेयरमैन विक्रम लिमये और भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान डायना एदुल्जी भी समिति में शामिल की गई है.
उधर,बीसीसीआई के संयुक्त सचिव अमिताभ चौधरी और विक्रम लिमये अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) में बीसीसीआई का प्रतिनिधित्व करेंगे. सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीआई में मंत्रियों और सरकारी अधिकारियों को पद न संभालने देने के पूर्व फैसले के संदर्भ में ये फैसला देना पड़ा है.
सुप्रीम कोर्ट ने इस कमिटी के सदस्य के रूप में खेल मंत्रालय के सचिव को शामिल करने की केंद्र की मांग को खारिज कर दिया है.