मुंबई,अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की गर्लफ्रेंड ने नवाज को झूठा करार देते हुए एक लंबी फेसबुक पोस्ट लिखी और कहा कि नवाज को औरतों की इज्जत करनी नहीं आती। नवाजुद्दीन की किताब से जुड़े किस्से जैसे-जैसे सामने आ रहे हैं। उन्हें लेकर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। अब उनके साथ काम कर चुकीं थिएटर एक्टर सुनीता राजवर ने नवाज को लेकर अपनी बात रखी। कई फिल्मों और टीवी सीरियल्स में नजर आ चुकीं सुनीता को नवाज ने किताब में अपना पहला प्यार बताया है। नवाज ने अपनी किताब में बताया कि सुनीता ने गरीबी की वजह से उनका साथ छोड़ दिया। अब खबर है कि सुनीता अपने बारे में इस तरह की बातों से नाराज हैं और नावज के खिलाफ केस करने की सोच रही हैं। बता दें कि नवाज ने अपनी किताब में अपने कई रिश्तों के बारे में खुल कर बात की है। इन्हीं बातों में उन्होंने सुनीता का नाम भी लिया था। नवाज ने किताब में दावा किया कि सुनीता और उनका ब्रेकअप बेरोजगारी की वजह से हुआ। नवाज ने अपने को-एक्ट्रेस निहारिका सिंह से भी रिश्ते को लेकर कई खुलासे किए।