फिल्म 2.0 की रिलीज डेट खिसकी,पहले 26 जनवरी को होने वाली थी रिलीज

मुंबई,फिल्म 2.0 की रिलीज डेट आगे खिसका दी गई है। रजनीकांत और अक्षय कुमार की ये फिल्म पहले 26 जनवरी को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब ये फिल्म तमिल न्यू ईयर यानी 13 अप्रैल 2018 को रिलीज होगी। ऐसा अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन की रिलीज की डेट सामने आने के बाद किया गया है। ​रजनीकांत की इस मेगा बजट फिल्म से जुड़ी ये जानकारी फिल्म इंडस्ट्री पर नजर रखने वाले मनोबाला विजयबालन ने अपने ट्विटर हैंडल पर दी। इससे पहले हर जगह पैडमैन और 2.0 के क्लैश को लेकर चर्चा हो रही थी। लेकिन शायद फिल्म मेकर्स इस टक्कर के मूड में नहीं थे। इस वजह से रिलीज डेट आगे खिसकाने का फैसला लिया गया। अगर ऐसा होता तो पर्दे पर एक साई-फाई फिल्म और सोशल मैसेज लेकर आ रही फिल्म की टक्कर होती। एक तरफ जहां रजनीकांत, ऐमी जैक्सन और अक्षय कुमार होते, तो वहीं दूसरी तरफ अरुणाचलम मुरुगनाथनम की बायोपिक। कोयंबटूर के रहने वाले अरुणाचलम मुरुगनाथनम महिलाओं के सिए किफायती कीमत वाले सेनेटरी नैपकिन की इजाद की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *