सीडी कांड में सबूत जुटाने CG पुलिस दिल्ली जायेगी

रायपुर,लोकनिर्माण मंत्री राजेश मूणत के चर्चित सीडी कांड में पुलिस ने अभी तक किसी भी प्रकार की जानकारी एकत्रित नहीं कर पाई है। वही पत्रकार विनोद वर्मा ने कहा कि मेरे खिलाफ साजिश रची गई है। सेक्स सीडी कांड के आरोपी विनोद वर्मा से पुलिस पूछताछ में कोई जानकारी जुटा नहीं पाई। जानकारी के मुताबिक सीडी कांड में पुलिस सबूत जुटाने दिल्ली जायेगी। साथ ही पुलिस विनोद के सहयोगियों का लिंक तलाश रही है। आने वाले दिनों में पुलिस सीडी मामले में कुछ और लोगों से पूछताछ कर सकती है। मामले की जांच के लिए क्राइम ब्रांच एसपी अजात बहादुर शत्रु के नेतृत्व में एसआईटी टीम गठित की गई है।
अश्लील सीडी बनाने वाले के तार खंगालने का प्रयास पुलिस कर रही है, लेकिन उसे इस मामले में अब तक किसी प्रकार की सफलता हाथ नहीं लगी। तीन दिन की रिमांड मिलने के बाद पुलिस विनोद से माना में लगातार पूछताछ कर रही है। जानकारी के मुताबिक विनोद पुलिस को पूछताछ में कोई सहयोग नहीं कर रहा। इस हाईप्रोफाइल मामले को सुलाने पुलिस को मशक्कत करनी पड़ रही है। जानकारी के मुताबिक सीडी कांड के आरोपी से पंडरी सहित सिविल लाइंस थाने के टीआई पूछताछ कर रहे हैं। विनोद के पास और सीडी तो नहीं है, इसका पता लगाने का प्रयास पुलिस कर रही है। अश्लील सीडी मामले में पुलिस को आशंका है लोकल लिंक के बगैर सीडी नहीं बनाई जा सकती। पुलिस इसमें भिलाई से तार जुड़े होने की आशंका जता रही है। वह भिलाई और रायपुर के दो दर्जन से ज्यादा संदिग्धों पर नजर रखे हुए हैं। पुलिस उनकी हर गतिविधियों को वाच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *