सीहोर,बलात्कार के आरोपी की आज रात ट्रेन से कूदने से दर्दनाक मौत हो गई। आरोपी को शाहगंज से सीहोर लाया जा रहा था तभी रास्ते में वो चलती ट्रेन से कूद गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच कार्य शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार शाहगंज थाने में कल बलात्कार के मामले में पुरानी बस्ती शाहगंज निवासी शोहब आत्मज मुन्नालाल शाह ने 25 अक्टूबर को इन्द्रा कालोनी निवासी 19 वर्षीय युवती के साथ तुअर के खेत में बलात्कार किया था। युवती की रिपोर्ट पर शाहगंज पुलिस ने आरोपी शोहब शाह के खिलाफ भादवि की धारा 376, 506, और एससीएसटी के अंर्तगत प्रकरण कायम किया था। रविवार को बुदनी कोर्ट में पेश किया गया था आरोपी को अदालत से न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजने के आदेश दिए गए थे जिस पर शाहगंज पुलिस उसे राजकोट एक्सप्रेस से सीहोर जेल ले ला रही थी। सीहोर के हाउसिंग बोर्ड रेलवे क्रासिंग निकलते ही अवधपुरी कॉलोनी के समीप वो चलती ट्रेन से कूद गया, उसको ला रहे सिपाहियों द्वारा चैन खींचकर ट्रेन रूकवाई गई और कंट्रोल रूम पर सूचना दी गई पुलिस मौके पर पहुंची अंधेरा होने के कारण युवक को तलाशने में कुछ देर लगी पुलिस उस तक पहुंचती तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस कप्तान सिद्वार्थ बहुगुणा सहित वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच कार्य शुरू कर दी है।