जबलपुर,नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कल पूर्वान्ह एमसीआई (मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया) की टीम ने औचक निरीक्षण किया इस टीम ने ओपीडी से लेकर कॉलेज के सभी विभागों का निरीक्षण किया। स्टॉफ और चिकित्सकों से जानकारी ली। एमसीआई की टीम के अचानक निरीक्षण से मेडिकल कॉलेज में अचानक हड़कंप मच गया। कॉलेज के टीबी एडं चेस्ट की पीजी सीटों के लिए चल रहे निरक्षण के दौरान एमसीआई के अधिकारी डॉ.बाला कृष्णनन ने अस्पताल की ओपीडी से लेकर कॉलेज के हर विभाग की जानकारी हासिल कीr। वे सबसे पहले टीम टीबी एडं चेस्ट विभाग पहुुुंचे, यहां पर अधिकारियों ने बन रहे टीबी एडं चेस्ट के नए वार्डो और मौजूदा चिकित्सकों और स्टाफ की जानकारी विस्तार से मांगी। इसके बाद अधिकारी एक-एक जानकारी को कम्प्यूटर में सर्च करते रहे। एमसीआई टीम के अचानक निरीक्षण से मेडिकल प्रबंधन सकते में आ गया और आनन फानन में सभी चिकित्सकों और स्टॉफ को निरीक्षण पूरा होने तक कॉलेज परिसर में ही अपने अपने विभागों में रहने का फरमान जारी किया।