कानपुर, कानपुर वनडे में भारतीय टीम ने छह रन से रोमांचक जीत दर्ज की। ग्रीन पार्क पर यह मैच अंतिम क्षणों तक रोमांच से भरा रहा और यह अंदाज लगाना मुश्किल हो रहा था कि जीत का सेहरा किस टीम के सिर बंधेगा। न्यूजीलैंड के आमंत्रण पर पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया ने रोहित शर्मा के 147 और विराट कोहली के 113 रनों की मदद से 50 ओवर्स में 6 विकेट खोकर 337 रन का विशाल स्कोर बनाया। 337 के विशाल स्कोर का पीछा कीवी टीम ने पेशेवर अंदाज में किया। ओपनर कॉलिन मुनरो के 75, कप्तान केन विलियमसन के 64 और पहले वनडे में शतक जमाने वाले टॉम लाथम ने 65 रन बनाकर टीम को जीत दिलाने की हरसंभव कोशिश की लेकिन आखिरी के ओवरो में हेनरी निकोलस और फिर टॉम लाथम के रन आउट होने से कीवी टीम के जीत की ओर बढ़ते कदमों पर ब्रेक लग गया। आखिरी ओवर में न्यूजीलैंड को जीत के लिए 15 रन की जरूरत थी लेकिन जसप्रीत बुमराह ने ओवर में 8 रन ही दिए। न्यूजीलैंड इस मैच में हारा जरूर लेकिन उसने अपनी संघर्षक्षमता से क्रिकेटप्रेमियों का दिल जीत लिया। आज की इस जीत के साथ टीम इंडिया ने सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली।