कानपुर,भारतीय कप्तान विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और निर्णायक वनडे में शतक जमाकर दुनिया में सबसे तेज 9000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए है। वहीं, रोहित शर्मा के साथ 12वीं शतकीय साझेदारी रही।
कोहली ने जमाया इस सीरीज में दूसरा शतक – कोहली के वनडे कॅरियर का 32वां शतक – कोहली ने 194 पारी में 9000 रन बनाए- एबी डिविलियर्स ने 205 पारी में ये रिकॉर्ड बनाया था- कोहली ने एक ही साल में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में 2000 से अधिक रन बनाकर नया कीर्तिमान स्थापित किया- कोहली और रोहित के बीच दूसरे विकेट के लिए 230 रन की साझेदारी- दोनों बल्लेबाजों के बीच वनडे क्रिकेट में 12वीं शतकीय साझेदारी- रोहित के वनडे कॅरियर का 15वां शतक- रोहित ने 165 पारियों में 150 छक्के पूरे किए। अफरीदी 160 छक्कों के बाद दूसरे स्थान पर रोहित- जसप्रीत बुमराह ने 28 मैचों में 50 वनडे विकेट झटक लिए है। भारत के लिए अजीत आगरकर (23 मैच) के बाद सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन द्रविड़ को भी छोड़ा पीछेभारत के लिए सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय शतक जमाने में सचिन तेंदुलकर के बाद अब विराट कोहली का नाम आ गया है। इस मामले में कोहली ने राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ दिया है। द्रविड़ के नाम 48 शतक थे और कोहली के 49 शतक हो गए हैं। सचिन के नाम 100 अंतरराष्ट्रीय शतक का रिकॉर्ड है।2017 में सर्वाधिक वनडे रनकोहली ने इस शतक के साथ ही 2017 में सर्वाधिक वनडे रन बनाने की उपलब्धि भी अपने नाम कर ली है। कोहली 1460 रन बना चुके हैं। इससे पहले कोहली ने 2011 में सबसे ज्यादा 1381 रन बनाए थे। कोहली गेंदें 106 रन 113चौके 09छक्के 01रोहितगेंदें 147 रन 138चौके 18छक्के 02