मुंबई,अभी कुछ दिनों पहले ही अभिनेता राजकुमार राव ने अपनी पैर में चोट लगवा ली थी। शूटिंग के दौरान अब जैकी भगनानी के घायल हो गए हैं। खबर है कि जैकी अहमदाबाद में शूटिंग के दौरान गिरे और बुरी तरह चोटिल हो गए। दरअसल एक सीन में उन्हें तेजी से भागना था। लेकिन वह फिसल गए और अपने घुटनों में चोट लगवा ली। जैकी की हालत देख सेट पर डॉक्टर बुलाया गया और उन्हें मेडिकल ट्रीटमेंट दी गई। थोड़ी देर में दर्द के बावजूद उन्होंने शूटिंग शुरू कर दी। पूरे दिन का काम खत्म करने के बाद वह नर्सिंग होम गए। बता दें कि फिलहाल वह डायरेक्टर नितिन कक्कड़ के साथ काम कर रहे हैं। जैकी साल 2017 में वह तमिल फिल्म मोहिनी में नजर आए थे। साल 2011 में ‘कल किसने देखा’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाले जैकी साल 2015 में ‘वेलकम टू कराची’ में नजर आए थे।