शिमला,भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा है कि नोटबंदी और वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) को लागू करने के केन्द्र सरकार के निर्णय का हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनावों में पार्टी की संभावनाओं पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। उन्होंने यह भी बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हिमाचल चुनाव में प्रमुख प्रचारक होंगे। राज्य के लिए पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा नहीं की जायेगी, क्योंकि यह पार्टी की रणनीति का एक हिस्सा है। वीरभद्र सिंह के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति और धनशोधन के मामलों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, भाजपा विधानसभा चुनाव में एक ऐतिहासिक जीत की ओर बढ़ रही है, क्योंकि लोग भ्रष्ट कांग्रेस शासन से परेशान हो चुके हैं और पार्टी का नेतृत्व करने वाले मुख्यमंत्री जमानत पर है। नोटबंदी और जीएसटी के प्रतिकूल प्रभाव होने से इंकार करते हुए केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इसके बजाय इन कदमों ने भारत को आर्थिक रूप से आगे बढ़ाया है। जीएसटी अकेले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी या भाजपा का निर्णय नहीं था, बल्कि जीएसटी परिषद में अन्य राजनीतिक दलों और अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल थे। उन्होंने कहा, कांग्रेस राजनीतिक फायदा उठाने के लिए इन मुद्दों को उठा रही है।