मुंबई,अभिनेता सलमान खान के साथ डेब्यू करने की अफवाहों को झूठा साबित करते हुए टीवी की मशहूर नागिन मौनी रॉय अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘गोल्ड’ से बॉलीवुड में कदम रखने को तैयार हैं। फिल्म में रणबीर कपूर और आलिया भटट भी नजर आएंगे। अभी मौनी की पहली फिल्म की शूटिंग चल ही रही है और उन्होंने एक और बड़े बैनर की फिल्म अपने नाम कर ली है। जानकारी के मुताबिक मौनी करन जौहर की अगली फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ का हिस्सा बनने वाली हैं। फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में मुख्य भूमिकाओं में आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और अमिताभ बच्चन होंगे। पहले यह फिल्म ‘ड्रैगन’ नाम से बनने वाली थी। लेकिन बाद में इसका नाम बदलकर ‘ब्रह्मास्त्र’ कर दिया गया। फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस फिल्म की शूटिंग साल 2018 की शुरुआत में शुरू होगी। तब तक मौनी ‘गोल्ड’ की शूटिंग का एक बड़ा हिस्सा पूरा कर चुकी होंगी।पहले कहा जा रहा था कि मौनी को सलमान खान अपने बहनोई आयुष के साथ लॉन्च करने वाले थे। सलमान और मौनी को कई पार्टियों में साथ देखा भी गया था। इसके अलावा टीवी शो ‘बिग बॉस’ की शूटिंग के दौरान भी सलमान और मौनी सेट पर साथ नजर आए थे। लेकिन किसी वजह से मौनी सलमान की फिल्म से डेब्यू नहीं कर सकीं और बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी’ अक्षय के साथ डेब्यू कर रही हैं।