तीन पूर्व पुलिस अधिकारी भाजपा टिकट पर चुनाव लड़ने के इच्छुक

अहमदाबाद,राज्य में फर्जी मुठभेड़ केस के आरोपी तीन पूर्व पुलिस अधिकारी डीजी बंजारा, एनके अमीन और तरूण बारोट ने भाजपा की टिकट पर आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा व्यक्त की है| इशरत जहां एन्काउंटर केस के आरोपी और वडोदरा में बतौर डीवाएसपी पद से रिटायर्ड हुए तरूण बारोट ने अहमदाबाद की बापूनगर सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है| वहीं एनके अमीन अहमदाबाद के असारवा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहते हैं| इस संदर्भ में प्रदेश भाजपा विधायक जीतु वाघाणी का कहना है कि हमे पार्टी और समाज के विभिन्न वर्गों से चुनाव टिकट के लिए पेशकश मिली है और इस बारे में फिलहाल कुछ कहना मुमकीन नहीं है| किसको टिकट देना, किसको नहीं इसका फैसला पार्टी हाईकमांड करेगा| इस बीच तापी जिला के रिटायर्ड एसपी एनके अमीन ने कहा क राजनीति के प्रति उन्हें पहले से लगाव है| पहले बतौर डोक्टर और बाद में पुलिस अधिकारी के तौर पर समाज की सेवा की है| उन्होंने कहा कि मेरे मित्र और सहायक भी चाहते हैं कि मैं चुनाव लडूं| गौरतलब है सौहराबुद्दीन फर्जी एन्काउन्टर केस में एनके अमीन आरोपमुक्त किए जा चुके हैं| जबकि इशरत जहां केस में उनके खिलाफ मामला विचाराधीन है| वहीं तरूण बारोट का कहना है कि वे राजनीति में आकर समाज सेवा करना चाहते है| तरूण बारोट इशरत जहां और सादिक जमाल एन्काउन्टर केस के आरोपी हैं| जबकि डीजी बंजारा को सीबीआई कोर्ट सौहराबुद्दीन केस में आरोपमुक्त कर 2016 को गुजरात में प्रवेश की मंजूरी दे चुकी है| डीजी बंजारा भी भाजपा टिकट पर चुनाव लड़ना चाहते हैं और राज्य के कई इलाकों में विशाल स्वागत सभा कर चुके हैं|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *