वॉशिंगटन, सात मुस्लिम देशों के लोगों के अमेरिका का वीजा देने पर पाबंदी के आदेश पर अमेरिका की अदालत ने रोक लगा दी है. अदालत के आदेश के बाद अस्थायी पाबंदी लगने से अमेरिका में फंसे शरणार्थियों राहत मिल जाएगी.
जबकि राष्ट्रपति के फैसले की चारों ओर आलोचना की जा रही है. इस आदेश के बाद अमेरिका में लोग सडक़ों पर उतर आए थे. जब अदालत ने आदेश दिया कि अमेरिका में एयरपोर्ट पर फंसे शरणार्थियों अन्य को उनके देश न भेजा जाए तब जाकर कहीं शरणार्थियों को राहत मिल सकी. हालांकि आदेश की संवैधानिकता पर अभी कोई फैसला नहीं सुनाया गया है. उक्त आदेश के बाद अमेरिका में एयरपोर्ट पर उन देशों के लोगों को गिरफतार किया जाने लगा जिन्हें कि वीजा के लिए प्रतिबंधित किया गया था.