हार्दिक पटेल को बड़ी राहत,विसनगर कोर्ट से पांच हजार के बॉन्ड पर जमानत मिली

मेहसाणा,गुजरात के बड़े पाटीदार नेता हार्दिक पटेल को मेहसाणा की बिसनगर कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने पांच हज़ार के निजी बॉन्ड पर उन्हें जमानत दे दी। हार्दिक पटेल पर साल-2015 के पाटीदारों के आरक्षण आंदोलन के दौरान बीजेपी विधायक ऋषिकेश पटेल के कार्यालय में तोड़फोड़ का केस चल रहा है। इसमें हार्दिक के अलावा छह और लोगों के खिलाफ वारंट जारी हुआ था। दो बार कोर्ट से समन के बावजूद हाजिर नहीं होने पर गैर जमानती वारंट जारी हुआ था। सभी आरोपियों को इस मामले में पहले जमानत मिल गई थी। कोर्ट से जमानत मिलने के बाद हार्दिक पटेल ने ट्वीट किया, शाम कार्यक्रम की निरंतरता है, हमारा वारंट रद्द कर दिया गया है, सत्यमेव जयते। हार्दिक ने यह ट्वीट गुजराती में किया। इससे पहले उन्होंने व्यस्त कार्यक्रम का हवाला देते हुए व्यक्तिगत पेशी से छूट देने की मांग वाली याचिका कोर्ट में दायर की थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था।
हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए ओबीसी नेता अल्पेश ठाकोर ने इसे बीजेपी की साजिश बताया। उन्होंने ट्वीट किया, बीजेपी चुनाव में ‘साम-दाम-दंड-भेद’ समेत सारे हथकंडे आजमाएगी। कांग्रेस गुजरात की जनता के भरोसे और समर्थन के साथ चुनाव लड़ेगी और जीतेगी। अल्पेश ठाकोर का ये ट्वीट इसलिए अहम है, क्योंकि हार्दिक पटेल के कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें हैं।
गुजरात में कब है चुनाव:-
चुनाव आयोग ने गुजरात चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है। मुख्य चुनाव आयुक्त एके जोती ने बताया कि गुजरात में दो चरणों में चुनाव होगा। पहले चरण में 19 जिलों की 89 सीट पर वोटिंग होगी। 14 नवंबर मंगलवार को नोटिफिकेशन जारी होगा। 21 नवंबर मंगलवार को नामांकन का आखिरी दिन है। 22 नवंबर को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी होगी और 24 नवंबर नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख है। 9 दिसंबर को पहले चरण के लिए वोटिंग होगी। दूसरे चरण में बाकी बचे 11 जिलों की 93 सीटों के लिए 14 दिसंबर को वोटिंग होगी। दूसरे चरण के लिए 20 नवंबर को नोटिफेकेशन जारी होगा। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 27 नवंबर है। दूसरे चरण के नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी की तारीख 28 नवंबर है। नामांकन पत्र वापस लेने की आखिरी तारीख 30 नवंबर है। 18 दिसबंर को हिमाचल चुनाव के साथ गुजरात चुनाव के भी नतीजे आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *