यरुशलम, वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन का एक पत्र 15.6 लाख डालर जो भारतीय मुद्रा में लगभग 10 करोड़ रुपए में नीलाम हुआ है. नीलामी के आयोजकों को अनुमान से अधिक राशि इस पत्र की नीलामी से प्राप्त हुई है. वही 1992 में आइंस्टीन जब टोक्यो में थे.उसी समय उन्हें नोबेल पुरस्कार देने की घोषणा हुई थी| उन्हें यह सूचना देने के लिए एक युवक पहुंचा था. आइंस्टीन ने टिप में उसे 1 रुपये का नोट दिया था. इस नोट की नीलामी 5000 डालर में हुई भारतीय मुद्रा में यह लगभग 3.25 लाख रुपया होता है.