न्यूयार्क,अमेरिका की अभिनेत्री हैदर लिंड ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति 93 साल के जॉर्ज एच डब्ल्यू बुश पर यौन प्रताड़ना का आरोप लगाया है। अभिनेत्री ने कहा कि एक टीवी शो की स्क्रीनिंग के दौरान व्हील चेयर पर बैठे। अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने दो बार उन्हें गलत तरह से स्पर्श किया। उन्हें गंदे जोक भी सुनाए।
महिला की इस शिकायत के बाद बुश के प्रवक्ता ने हैदर लिंड से माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि यदि उनके किसी कृत्य से अभिनेत्री आहत हुई हैं। तो वह उनसे माफी मांगते हैं। उल्लेखनीय है 4 साल पूर्व एक टीवी शो के प्रमोशन के अवसर पर जॉर्ज एच डब्ल्यू बुश के साथ उनकी मुलाकात हुई थी। एक फोटो के लिए पोज देते समय उत्पीड़न का आरोप उक्त महिला ने लगाया है। इंस्टाग्राम में इस घटना को पोस्ट करने के बाद जॉर्ज बुश ने माफी मांग कर अपने बड़प्पन का इजहार किया है।