कोलकाता,मशहूर ठुमरी गायिका गिरिजा देवी का मंगलवार रात दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 88 वर्ष की थीं। पिछले कई दिनों से उनका बीएम बिड़ला नर्सिंग होम में इलाज चल रहा था। उनके परिवार में उनकी एक बेटी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गिरिजा देवी के निधन पर शोक प्रकट किया। गिरिजा देवी को मंगलवार को दोपहर में दिल से संबंधित तकलीफ के बाद शहर के बीएम बिरला हार्ट रिसर्च सेंटर में भर्ती करवाया गया था, जहां रात में उनका निधन हो गया। बनारस घराने की गायिका को वर्ष 1972 में पद्श्री सम्मान मिला था। सन 1989 में उन्हें पद्म भूषण और सन 2016 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया। गिरिजा देवी का जन्म आठ मई 1929 को बनारस के निकट एक गांव के जमींदार परिवार में हुआ था। उनके प्रारंभिक गुरू उनके पिता थे। गिरिजा ने 5 साल की उम्र में सारंगी वादक सरजू प्रसाद मिश्रा से ख्याल और टप्पा गाना सीखा। उन्होंने 9 साल की उम्र में फिल्म ‘याद रहे’ में काम किया था।