बेंगलुरु, वरिष्ठ कांग्रेस नेता एसम कृष्णा ने सक्रिय राजनीति से सन्यास लेने की घोषणा की है.उन्होंने शनिवार को वर्किंग कमेटी और दल की सदस्यता छोडऩे का ऐलान किया. गौरतलब है कृष्णा यूपीए सरकार के समय विदेश मंत्री रहे हैं.
पता चला है कि उन्होंने इस बारे में सोनिया को चि_ी लिखी है जिसमें उन्होंने सक्रिय राजनीति से दूर रहने की इच्छा जताई हैं. उन्होंने दल की प्राथमिक सदस्यता से भी मुक्त किए जाने का अनुरोध किया है. समझा जाता है वे रविवार को इस संबंध में औपचारिक ऐलान करेंगे. वह इंदिरा गांधी और राजीव गांधी दोनों के मंत्रिमंड़ल में रहे. वह कर्नाटक के मुख्यमंत्री भी रहे.