भोपाल,जनसंपर्क, जल-संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने दतिया में मैराथन दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. मैराथन में दतिया के 16 से लेकर 55 वर्ष तक के व्यक्तियों एवं बच्चों ने भाग लिया. मंत्री डॉ. मिश्रा ने सभी बच्चों, नागरिकों तथा जन-प्रतिनिधियों को शपथ दिलाते हुए दतिया को स्वच्छ एवं विकास की ओर ले जाने की शपथ दिलाई. उन्होंने कहा कि स्वच्छता के लिए श्रमदान करते हुए दस घंटे काम करें, घर, मोहल्ला तथा गली-गली साफ रखें. मिश्रा ने कहा कि यदि हम अपना घर और मोहल्ला साफ रखते हैं तो दूसरों को भी स्वच्छ रहने की और स्वच्छ रखने की प्रेरणा दे सकते हैं. दुनिया में कई देश ऐसे हैं जहाँ पर स्वच्छता के प्रति जागरूकता ज्यादा है. इसी प्रकार हमें दतिया को स्वच्छ बनाकर विकास की ओर ले जाना है.
मैराथन के दौरान पाठय-पुस्तक निगम उपाध्यक्ष अवधेश नायक, विधायक प्रदीप अग्रवाल, घनश्याम पिरौनिया, नगर पालिका अध्यक्ष सुभाष अग्रवाल और जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे.