पेंच में बाघों के साथ ही बढ़ी शेलानियों की संख्या,पर्यटकों को एडवांस बुकिंग में भी मिल रही वेटिंग

छिंदवाड़ा,पेंच रिर्जव टाईगर पार्क में बाघों के साथ ही शैलानियों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। पर्यटकों को वनराज साथ- साथ प्राकृतिक सुंदरता को भी करीब से देखने का मौका मिल रहा है। ध्यान रहें कि १ अक्टूबर से पेंच रिर्जव टाईगर प्रबंधन ने पार्क के द्वार पर्यटकों के लिए खोल दिए है। जिसके बाद हर दिन पर्यटक पार्क पहुंच रहे है। इधर पार्क प्रबंधन ने पर्यटकों को आकृषित करने नया र्फामूला अपनाया है। जिसके तहत शैलानीयों को पार्क में बार ट्रेकिंग और कैम्पिंग का मौका मिल रहा है। छिंदवाड़ा के कर्माझिरी, व गुमतरा क्षेत्र में भी शुरूआत की गई है। पेंच टाईगर के डिप्टी डायरेक्टर केके गुरवानी ने बताया कि जगह जगह बोर्ड व होर्डिंग्स लगवाकर प्रचार प्रसार कराया जा रहा है।
१५०० रूपए की होगी रात
पार्क अधिकारियों का कहना है कि केम्पिंग कर जो शैलानी जंगल में रात गुजारने की चाहत रखते है उन्हें पार्क प्रबंधन ने उनके लिए १५ सौ रूपए का शुल्क निर्धारित किया है। इसके एवज में उन्हें टेंट के साथ ही सुरक्षा और सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है।
बुकिंग में मिल रही वेटिंग
पार्क के द्वार खुलने के बाद ऑनलाईन बुकिंग में भी पर्यटकों को वेटिंग मिल रही है। पार्क अधिकारियों का कहना है कि पार्क में प्रवेश के लिए सभी सिफ्टों में जिनती सफारी चल रही है उससे ज्यादा शैलानी पहुंच रहे है। ऐसे में पर्यटकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बुकिंग की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *