नई दिल्ली, बेहद सुरक्षित माने जाने वाले प्रधानमंत्री कार्यालय में बीती रात आग लग गई। आग पीएमओ की दूसरी मंजिल के कमरा नंबर 242 में लगी। आग की शुरुआत कमरे में लगे एसी से हुई। इसके बाद एसपीजी के इंस्पेक्टर ने दिल्ली फायर सर्विस को आग की जानकारी दी। फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि आग से पीएमओ के दस्तावेजों को कितनी क्षति पहुंची है। दमकल की दस गाड़ियों ने करीब एक घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पा लिया। आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है।
20 मिनट में पाया काबू
देर रात आग लगी, हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ। दमकल विभाग के नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने आज बताया कि कल देर रात आग लगी और दमकल की सात गाड़ियों ने करीब 20 मिनट में ही आग पर काबू पा लिया। अधिकारी ने बताया कि उन्हें तीन बजकर 35 मिनट पर पीएमओ में आग लगने की सूचना मिली थी और दमकलकर्मियों ने तीन बजकर 55 मिनट पर आग को बुझा दिया। आग में चार एयर कंडीशनर जल गए। उन्होंने कहा कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है।