भोपाल, स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन राव भागवत अगले महीने आठ दिन के प्रवास पर मध्यप्रदेश आ रहे हैं. 8 फ रवरी से उनका मध्यप्रदेश का दौरा आरम्भ हो रहा है.
8 फ रवरी को वह बैतूल में जिला हिन्दू सम्मेलन को संबोधित करेंगे. जिसकी तैयारियां पिछले काफी समय से जारी है. इसमें भाग लेने आध्यात्मिक संत और उत्तराखंड के भाजपा नेता सतपाल महाराज भी अतिथि के तौर पर उपस्थित रहेंगे।
9 फ रवरी को भागवत होशंगाबाद जिले के बनखेडी के पास गोविन्दनगर में भाऊसाहब भुस्कुटे समिति न्यास के रजत जयंती समारोह में शामिल होंगे.भागवत 10 फ रवरी को भोपाल में रविदास जयंती पर सेवा भारती द्वारा आयोजित श्रम साधक संगम में शामिल होंगे. यह कार्यक्रम सायं 4:00 बजे लाल परेड मैदान में सम्पन्न होगा.
11 फ रवरी को वे पं. दीनदयाल जन्म शताब्दी के निमित्त चैरेवति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में व्याख्यान देंगे. भागवत 11 फ रवरी को सायं उज्जैन के लिये प्रस्थान करेंगे. वह 12 एवं 13 फ रवरी को उज्जैन में म.प्र. व छत्तीसगढ़ के प्रान्त स्तर के संघ कार्यकर्ताओं की बैठक में शिरकत करेंगे.