भोपाल,राजधानी के दो वरिष्ठ पत्रकारों रामगोपाल शर्मा और ओ.पी हयारण का शुक्रवार रात देहान्त हो गया दोनों लोग पिछले कुछ समय ये बीमार चल रहे थे. लम्बी पत्रकारिता के दौरान दोनों ही लोग विभिन्न समाचार पत्रों से जुड़े रहे. उन्होंने अपनी लेखन कला के बल पर पत्रकारिता के क्षेत्र में अलग पहचान बनाई थी.
दोनों पत्रकारों के निधन पर जनसंपर्क, जलसंसाधन और संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने गहरा दुख व्यक्त किया है. शर्मा और हयारण का शुक्रवार की रात स्वर्गवास हुआ. जनसंपर्क मंत्री डॉ. मिश्र ने कहा कि रामगोपाल शर्मा अनेक समाचार पत्र से संबद्ध रहे. वे अपनी विनोदी शैली के कारण भी जाने जाते थे. हयारण ने भी विभिन्न अखबारों और स्वयं के समाचार पत्र के लिए निरंतर लेखन कार्य किया. जनसंपर्क मंत्री डॉ. मिश्र ने दिवंगत शर्मा और हयारण की आत्मा की शांति और उनके परिजन को यह दुख सहने की सामर्थ्य देने की विनती ईश्वर से की
है.