चंडीगढ़, गुरदासपुर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस जीत गई है। इस सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार सुनील जाखड़ अपने करीबी प्रतिद्वंद्वी बीजेपी के स्वर्ण सलारिया के मुकाबले करीब एक लाख 93 हजार से अधिक वोट हासिल किये । वहीं आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मेजर जनरल (रिटायर्ड) सुरेश खजूरिया तीसरे नंबर पर हैं। गुरदासपुर लोकसभा सीट में नौ विधानसभा सीट हैं, भोआ, पठानकोट, गुरदासपुर, दीनानगर, कादियां, फतेहगढ़ चूड़ियां, डेरा बाबा नानक, सुजानपुर और बटाला। 11 अक्तूबर को हुए इस उपचुनाव को पंजाब की छह महीने पुरानी कांग्रेस सरकार की लोकप्रियता की परीक्षा के तौर पर देखा जा रहा है। अभिनेता विनोद खन्ना इस सीट से बीजेपी के सांसद थे और उनके निधन के बाद यहां उपचुनाव कराया गया। इस उपचुनाव में 56 फीसदी मतदान दर्ज किया गया, जो 2014 के लोकसभा चुनाव के मुकाबले काफी कम है। 2014 में इस सीट पर 70.03 फीसदी मतदान हुआ था।
केरल में मुस्लिम लीग की जीतर:-केरल के वेनगना सीट पर हुए उपचुनाव में इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के केएनए कादर 23,310 वोटों से विजयी रहे हैं। इस सीट पर कादर को जहां 64860 वोट मिले, वहीं उन्हें करीबी माकपा प्रतिद्वंद्वी पीपी बशीर को 41917 वोट मिले, वहीं बीजेपी के उम्मीदवार के जनचंद्रन को 5728 वोट मिले और वह चौथे स्थान पर रहे।