जयपुर ,संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती की शूटिंग के दौरान शुक्रवार को जयपुर में सेट पर भगदड़ और धका-मुक्की के बीच मार पीट शुरू हो गयी जब ऐतिहासिक तथ्यों के साथ फ़िल्म में छेड़छाड़ का आरोप लगा का धरने पर बैठे करणी सेना के प्रदर्शनकारि अंदर घुश आये वे कुछ देर बाद ही उग्र हो गए और सेट पर रखे सामान को इधर -उधर फेकने लगे जब भंसाली ने इस बात का विरोध किया तो वे उग्र हो गये और उनके साथ धका-मुकी करने लगे उन्होंने भंसाली के कपडे भी फाड़ डाले करणी सेना का यह कहना हे की वे ऐतिहासिक तथ्यों के साथ छेड़ छाड़ कर रहे हे। इसके पहले करणी सेना सीरियल जोधा अकबर के शूटिंग में भी ऐसा कर चुकी है।