नई दिल्ली, संसद का बजट सत्र इसी माह 31 जनवरी से शुरु हो रहा है. सत्र सही ढंग से चले इसके लिए लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने 30 जनवरी को तमाम राजनीतिक दलों की साझा बैठक बुलाई है.
बजट सत्र की शुरूआत हमेशा की तरह राष्ट्रपति के दोनों सदनों के संयुक्त अधिवेशन को संबोधन के साथ शुरु होगी. आर्थिक सर्वेक्षण भी इस बार उसी दिन पेश किया जायेगा. जबकि एक फरवरी को आम बजट पेश किया जाएगा. इस बार रेल बजट आम बजट का ही हिस्सा होगा.
क्योंकि विपक्ष नोटबंदी के साथ ही बजट को देर से पेश अकरने की मांग कर रहा था,इस इन मुद्दों पर संसद के गर्माने की ही उम्मीद है.