श्रीनगर, कश्मीर घाटी के गुरेज सेक्टर में दो अलग-अलग हिमस्खलनों की वजह से मरने वाले सैनिकों की तादाद अब 14 हो गई है. शुक्रवार को भी अन्य चार लापता सैनिकों के शव बरामद किए गए.
बांदीपुरा में 10 सैनिकों के शव गुरुवार को मिले थे. दूसरा हिमस्खलन भी गुरेज सेक्टर में ही शाम को हुआ. जिसके नीचे एक गश्ती दल आ गया जो अपनी चौकी की तरफ जा रहा था.
बर्फबारी के चलते लापता सैनिकों का पता लगाना बड़ा मुश्किल हो गया था. गुरेज सेक्टर में एक ही परिवार के चार सदस्य भी एक अन्य हिमस्खलन में मारे गए. इन क्षेत्रों में पिछले तीन रोज से रुक-रुक कर बर्फबारी हो रही है.