भोपाल,मध्यप्रदेश के वन विभाग ने शुक्रवार को कान्हा टाइगर रिजर्व से 11 हार्डग्राउण्ड बारहसिंगा सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के लिये रवाना किये. इनमें 2 नर, 7 मादा और 2 बच्चे शामिल हैं.
प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्य-प्राणी) जितेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि हार्डग्राउण्ड बारहसिंगा विश्व में केवल कान्हा टाइगर रिजर्व में ही बचे है.इनकी सुरक्षा के मद्देनजर इन्हें भोपाल के वन विहार और सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में स्थानांतरित किया जा रहा है. आज कान्हा से रवाना हुए बारहसिंगा कल सतपुड़ा पहुँचेंगे. बारहसिंगा को विशेष ट्रक में ले जाया जा रहा है, जिनके साथ वन्य-प्राणी चिकित्सक और वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी भी चल रहे हैं.