पीएम मोदी दिल्ली के वायपेयी सभागार में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे हैं. मोदी ने कहा है कि मूल्यों में गिरावट आई है और कई लोग करप्शन और कालेधन के समर्थन करते हुए भाषण दे रहे हैं. उन्होंने कहा है कि समाज के लिए यह बड़ा संकट है. उन्होंने संघ और भाजपा नेता रहे केदारनाथ साहनी के जीवन की चर्चा की है. मोदी ने कहा है कि दिल्ली में सिखों के नरसंहार के वक्त बीजेपी नेता केदारनाथ ने बड़ी मदद की थी.
इससे पहले खबर आई थी कि केंद्र सरकार नोटबंदी के बाद बैंक से पैसे निकालने की समीक्षा कर सकती है. पीएम मोदी भी नोटबंदी पर अपनी बात रख सकते हैं.
मोदी ने जनता से मांगी थी राय
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को ट्वीट कर जनता से एक एप के जरिए नोटबंदी पर राय मांगी. उन्होंने देश की जनता से एमएन एप पर सर्वे में शामिल होने का अनुरोध भी किया. सर्वे में हिस्सा लेने वालों से ये 10 सवाल पूछे गए.