इंदौर,सोने के दाम शुक्रवार को स्थानीय वायदा बाजार में 0.85 प्रतिशत से गिरकर 28,176 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गए. इसकी वजह विश्व बाजार से कमजोर संकेत मिलना रहा है. इधर,सटोरियों की मुनाफावसूली के चलते वायदा बाजार में उनके द्वारा अपने सौदे हलका करने से चांदी 447 रुपये लुढक़ी जिससे 40,746 रुपये प्रति किलोग्राम तक उसके दाम रहे. बाजार में भी सोने के भाव 300 रुपए की गिरावट लिए रहे. चांदी में भी यहीं हाल है. चांदी बिकवाली के चलते 100 रुपए की मंदी पर है. विदेशों में सोने के भाव में नरमी के संकेत मिलने से यहां भी भाव में गिरावट रही है.दरअसल,डॉलर में मजबूती की वजह से सोना लगातार नरम पड़ रहा है. डॉलर में मजबूती के चलते ही अमेरिका का डाऊ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज इंडेक्स पहली बार 20,000 अंक से ऊपर निकला है. डॉलर मजबूत होने से सोने की मांग कमजोर पड़ी है.