श्रीनगर, बारामूला के लडूरा इलाके में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद का एक आतंकी खालिद मारा गया। वह जम्मू कश्मीर में जैश का ऑपरेशनल कमांडर था। सोमवार दोपहर करीब पौने बाहर बजे जब सेना का एक गश्ती दल जा रहा था, तब उस पर घात लगातार हमला किया गया। सेना ने इस हमले का जवाब दिया, इसमें खालिद को गोली लगी। जख्मी खालिद ने पास के स्कूल में छिपकर शरण ली। इसके बाद करीब एक घंटे तक चले ऑपरेशन में सेना ने खालिद को मार गिराया। इलाके को खाली करा लिया गया है और सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है। सेना को आशंका है कि इलाके में एक और आतंकी छिपा हो सकता है। बता दें कि खालिद बीएसएफ कैंप पर हमले का आरोपी था। ऑपरेशनल कमांडर ही हमले और धमाके की योजना बनाता है। खालिद उत्तरी कश्मीर में जैश-ए-मोहम्मद की कार्यवाही देखता था। वह आईबी की लिस्ट में पांचवें नंबर पर था। वह ए. त्रिपल प्लस श्रेणी का आतंकी था। सरहद पार से आने वाले सभी जैश के आतंकियों को वह शरण देने का काम करता था। खालिद का सफाया जैश के लिए बहुत बड़ा झटका माना जा रहा है।