पापा के कहने पर आदित्य ने मांगी माफी

मुंबई, बीते हफ्ते आदित्य नारायण के दो वीडियो वायरल हुए थे। एक उनके गाने से जुड़ा था, जिसमें फूहड़ शब्दों का इस्तेमाल किया गया था। दूसरे वीडियो में वह एयरलाइंस स्टाफ के साथ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करते नजर आ रहे थे। अब आदित्य ने एयरलाइन स्टाफ से आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करने के मामले में नेशनल टेलीविजन पर माफी मांग ली है। स्टाफ से बदतमीजी की बात सामने आने पर आदित्य के पापा और मशहूर बॉलीवुड सिंगर उदित नारायण ने एक इंटरव्यू में कहा था कि आदित्य इसके लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगेंगे। अब लगता है कि आदित्य ने पापा की बात का मान रखते हुए माफी मांग ली है। आदित्य ने सारेगामापा के मंच पर माफी मांगी। वह इस शो को होस्ट करने के लिए भी जाने जाते हैं। उन्होंने टेलीविजन पर कहा कि मैं माफी चाहता हूं। मैं शर्मिंदा हूं। आप शायद जानते हैं कि मैं ऐसा ही हूं। मैं भारत की जनता का शुक्रिया करना चाहूंगा कि उसने मुझे बीते सालों में प्यार और सपोर्ट दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *