नई दिल्ली,केंद्र सरकार 50 हजार रूपए की नगद निकासी पर जल्दबाजी में कोई टैक्स नहीं लगानी चाहती. उसने अभी आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू की अध्यक्षता वाली डिजिटल भुगतान पर गठित मुख्यमंत्रियों की समिति की सिफारिशों पर कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया है
सरकार की ओर से स्पष्ट किया गया है कि नायडू की अध्यक्षता में डिजिटल भुगतान प्रणाली के कार्यान्वयन के उपायों पर सिफारिश करने के लिए मुख्यमंत्रियों की समिति गठित की गई थी. समिति ने सरकार को एक अंतरिम रिपोर्ट सौंप दी है. लेकिन सरकार ने अभी तक समिति की सिफारिशों पर कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया है. सिफारिशों की ध्यान से जांच की जाएगी और उसके बाद उचित निर्णय बाद में लिया जाएगा.