रांची, एमएस धोनी के गृहनगर रांची के जेएससीए स्टेडियम में खेले जा रहे टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 इंटरनेशनल सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने मेहमान ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हराकर शानदार जीत हासिल की। विदित हो कि इस सीरिज का यह पहला मैच बारिश के चलते रुक गया था। बारिश के समय तक ऑस्ट्रेलिया ने 18.4 ओवर में 8 विकेट खोकर 118 रन बना लिए थे।
बारिश के बाद शुरु हुए मैच में टीम इंडिया को 6 ओवर में मिला 48 रनों का लक्ष्य मिला जिसे रोहित शर्मा (1 विकेट ) के नुक्सान पर 5.3 ओवर में 49 रन बनाकर हासिल कर लिया। इस जीत में कप्तान विराट कोहली ने 14 गेंद पर 3 चौके की मदद से नाबाद 22 रन और सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने 12 बॉल पर 3 चौके की मदद से 15 नाबाद रन बनाए।
आस्ट्रेलिया की ओर से एकमात्र सफलता कुल्टर नाइल को मिली जिन्होंने रोहित शर्मा को 11 रन के निजी स्कोर पर क्लीनबोल्ड कर दिया। इससे पहले टॉस जीतकर भारत द्वारा पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद खराब रही। डेविड वार्नर (8) को भुवनेश्वर कुमार ने पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर क्लीन बोल्ड कर दिया। 8 रन पर पहला विकेट गिरने के बाद फिंच ने ग्लेन मैक्सवेल (17) के साथ दूसरे विकेट के लिए 47 रन की साझेदारी की। फिर युजवेंद्र चहल ने मैक्सवेल को बुमराह के हाथों कैच आउट कराकर कंगारू टीम को दूसरा झटका दिया। इसके बाद कुलदीप यादव ने आरोन फिंच को अर्धशतक पूरा नहीं करने दिया और उन्हें क्लीन बोल्ड कर तीसरा झटका दिया। फिंच ने 30 गेंदों में 4 चौके और एक छक्के की मदद से 42 रन की पारी खेली। इसके बाद यादव ने मोइजेस हेनरिक्स (8) को बोल्ड करके अपना दूसरा शिकार बनाते हुए मेहमान टीम को चौथा झटका दिया। हार्दिक पांड्या ने ट्रेविस हेड (9) को क्लीन बोल्ड कर छठवां विकेट अपने नाम किया। वहीं जसप्रीत बुमराह ने टिम पैन (17) और नाथन कोल्टर नाइल (1) को यॉर्क गेंद डालकर बोल्ड कर लगातार दो झटके दिये। डैन क्रिस्चियन (9) रनआउट हुए। विराट कोहली ने लांगऑन से सटीक थ्रो मारकर क्रिस्चियन को रनआउट किया।
इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के पहले टी 20 इंटरनेशनल मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।