नई दिल्ली, इन दिनों एक विडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है। कुछ लोग इस पर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं, तो कई ऐसे भी हैं जो इस विडियो के ऑफर पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं। यह विडियो एक हॉलीडे का ऑफर दे रहा है। हॉलीडे भी कोई ऐसा-वैसा नहीं बल्कि ‘अनलिमिटेड सेक्स हॉलिडे’। कोलंबिया के आईलैंड पर नवंबर में चार दिन के इस हॉलीडे की खासियत बेहिसाब सेक्स और ड्रग्स है। सवा तीन मिनट का विडियो ‘गुड गर्ल्स कंपनी’ का है, जिसमें सेक्सी आईलैंड पर छुट्टी बिताने का ऑफर दिया गया है। इस विडियो बताया जा रहा है कि यह ऑफर केवल 30 ‘मेहमानों’ के लिए है। इन मेहमानों की खातिरदारी के लिए 60 लड़कियां रखी गई हैं। ये लड़कियां इन मेहमानों को भरपूर सेक्स और ड्रग्स उपलब्ध करवाएंगी। विडियो में दिख रहा है कि कैसे टू-पीस बिकिनी में लड़कियां अपने मेहमान का पूरा ख्याल रख रही हैं। कभी यह मेहमान इन लड़कियों के मुंह में शैंपेन गिराता हुआ दिख रहा है, तो कभी बिलकुल नेकेड लड़की की बॉडी पर रखे तरह-तरह के फूड आइटम्स का लुत्फ उठा रहा है। यूट्यूब से लेकर फेसबुक और ट्विटर से लेकर इंस्टाग्राम तक हर जगह यह विडियो मौजूद है।