कानपूर भारत ,ग्रीन पार्क में हुए पहले T-20 मैच में गुरुवार को इंग्लैंड के हाथों 7 विकेट से हार गया इंग्लैंड ने 11 गेंद शेष रहते ही 148 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया. रूट 46 रन बना कर नाबाद रहे. इससे पहले परवेज रसूल ने कप्तान मॉर्गन को 51रन पर आउट कर भारत को सफलता जरूर दिलाई, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. तीसरे विकेट के लिए मॉर्गन और रूट ने 83 रन की साझेदारी कर मैच का रुख पलट दिया. इंग्लैंड के मोईन अली मैन ऑफ द मैच रहे
. हरियाणा के लेग ब्रेक बोलर चहल ने चौथे ओवर में भारत को सफलता ज़रूर दिलाई उन्होंने दोनों अंग्रेज़ सलामी बल्लेबाजों जेसन रॉय 19 रन और सैम बिलिंग्स को 22 रन पर बोल्ड किया. लेकिन अन्य गेंदबाजों ने उनकी मेहनत पर पानी फेर दिया. आशीष नेहरा सबसे महंगे साबित हुए उन्होंने 3 ओवरों में 31 रन लुटा दिए. बुमराह ने 17वें ओवर में रूट को जरूर बोल्ड किया, लेकिन वह नो बॉल निकली।इसके पहले भारत के बल्लेबाज नहीं दिखे पूरे रंग में
भारत की ओर से महेंद्र सिंह धोनी ने नाबाद 36 रनों की पारी खेली. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. केएल राहुल 8 रन बनाकर आउट हए , जबकि पारी की शुरुआत करने आए कप्तान विराट कोहली रन बनाकर निराश किया. युवराज सिंह 12 रन बनाकर आउट हुए वे अपने विस्फोटक फॉर्म को नहीं पा सके. टीम में वापसी कर रहे सुरेश रैना 23 गेंदों में 32 रन बनाये वे काफी आक्रामक ब्लेबाजी कर रहे थे , लेकिन अंग्रेज़ गेंदबाजी को वे भी भेद नहीं पाए.मैच गवाने का एक बड़ा कारन भारत की बल्लेबाजी का पुरे रंग में नहीं दिखना रहा भारत की ओर से महेंद्र सिंह धोनी ने नाबाद 36 रनों की पारी खेली. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. केएल राहुल (8 रन) दोहरे अंक में प्रवेश नहीं कर पाए, जबकि पारी की शुरुआत करने आए कप्तान विराट कोहली (29) ने निराश किया. युवराज सिंह (12) भी अपने विस्फोटक फॉर्म को नहीं पा सके. टीम में वापसी कर रहे सुरेश रैना (23 गेंदों पर 34) ने अपने हाथ जरूर खोले, लेकिन इंग्लिश गेंदबाजी को वे भी भेद नहीं पाए.मैच गवाने का एक कारन यह भी हे की भारतीय टीम ने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए