श्रीनगर, भारत-पाक सीमा के पास गुरेज सेक्टर में हिमस्खलन की घटना में कई जवान बर्फीले पहाड़ में दब गए हैं.अब सात जवानों के शव निकाले गए हैं. जबकि घटना में एक जेसीओ और छह जवानों को बचाया गया है. रेस्क्यू आपरेशन अभी भी चल रहे हैं.
इसी इलाके में बुधवार को हिमस्खलन की एक अन्य घटना में सेना का निगरानी वाहन लापता है. अब तक तीन जवानों के शव हासिल किए जा चुके हैं.
गौरतलब है श्रीनगर से 90 किमी दूर गांदरबल जिले के सोनमर्ग में बर्फीला पहाड़ सेना के एक शिविर पर जा गिरा था जिसमें एक मेजर की मौत हो गई थी. दूसरी तरफ, कुपवाड़ा जिले में स्थित तुलेल में बर्फीला तूफान आने से चार लोगों के उसके नीचे दबकर मर गए थे.