लास वेगास, सोमवार को अमेरिका के लाग वेगास को दहलाने वाले हमलावार के घर से पुलिस को जांच में भारी मात्रा में हथियारों का जखीरा बरामद हुआ है। पुलिस ने हमला करने वाले स्टीफन पैडॉक के घर से आग्नेयास्त्र, विस्फोटक और गोलाबारूद सहित हथियारों का जखीरा बरामद कर सुरक्षा व्यवस्था की कलाई खोलकर रख दी है। इस हमले में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 59 हो गई है। लास वेगास के शेरिफ जोसेफ लॉम्बार्डो ने बताया कि नेवादा के मेस्क्वीट स्थित बंदूकधारी के घर की तलाशी में 18 आग्नेयास्त्र, कुछ विस्फोटक और हजारों की संख्या में कारतूस मिले हैं। घर से कुछ इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी मिले हैं, जिनकी जांच की जा रही है।
उन्होंने बताया कि रविवार रात को वेगास स्ट्रिप में एक कॉन्सर्ट के दौरान हमलावर द्वारा की गई गोलीबारी में मरने वालों की संख्या बढ़कर 59 हो गई और 527 लोग घायल हैं। शेरिफ ने बताया कि जांच अधिकारी चार अलग-अलग अपराध स्थल पर जांच कर रहे हैं।मंडाले बे होटल में बंदूकधारी पैडॉक के कमरे में, कॉन्सर्ट स्थल पर, बंदूकधारी के मेस्क्विट स्थित घर तथा उत्तरी नेवादा स्थित घर पर जांच की जा रही है। स्वाट टीम भी जांच कर रही है। लॉम्बार्डो ने बताया कि मेस्क्विट स्थित बंदूकधारी के घर से हथियार मिले हैं तथा कई पाउंड टेनेराइट नामक विस्फोटक मिला है। लास वेगास के होटल के कमरे से कम से कम 16 आग्नेयास्त्र बरामद हुए हैं। जांचकर्ताओं ने बंदूकधारी की कार से अमोनिया नाइट्रेट बरामद किया है। यह एक प्रकार का उर्वरक है। जब अधिकारी से पूछा गया कि क्या उन्होंने इस्लामिक स्टेट समूह द्वारा हमले की जिम्मेदारी लेने के दावे के संबंध में कोई चीज बरामद की है तो उनका जवाब था, हमारे पास इससे संबंधित कोई सबूत नहीं है।
इस्लामिक स्टेट का दावा,लास वेगास के हमलावर ने अपनाया था इस्लाम
वॉशिंगटन, अमेरिका के इतिहास में अब तक की सबसे भयावह गोलीबारी की जिम्मेदारी आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने ली है। उसकी न्यूज एजेंसी ‘अमक’ ने दावा किया है कि लास वेगास में हुई गोलीबारी को अंजाम देने वाले स्टीफन पैडक ने कुछ महीनों पहले ही इस्लाम धर्म अपनाया था। हालांकि, क्लार्क काउंटी के शासनाधिकारी जोसफ लॉम्बार्डो ने पैडक के किसी भी आतंकी संगठन से कनेक्शन की बातों को खारिज कर दिया है। इस गोलीबारी में अब तक 59 लोगों की मौत हो चुकी है और पांच सौ से ज्यादा लोग घायल हैं। इसे लेकर आईएस ने कहा है कि लास वेगास हमला इस्लामिक स्टेट के लड़ाके ने किया और उसने मध्यपूर्वी देशों में अमेरिकी नेतृत्व में गठबंधन सेना के हमलों का बदला लेने के मकसद से यह हमला किया। लास वेगस हमलावर ने कुछ महीनों पहले ही इस्लाम अपनाया था। दूसरी जोसफ लॉम्बार्डो के मुताबिक, हमें अभी तक पैडक के धर्म और उसकी आस्थाओं से जुड़ी कोई जानकारी नहीं मिली है। जिस कमरे पर पैडक ने कब्जा किया था, वहां से बस हमें कई हथियार मिले हैं। फिलहाल पुलिस पैडक के नेवाडा स्थित घर की तलाशी में जुटी हुई है। पुलिस को अभी तक तलाशी में दो गाड़ियां मिली हैं, जो कि आरोपी पैडक की मानी जा रही हैं। लेकिन उसका आईएस से कोई कनेक्शन नहीं था।